MoreBack to News Headlines)
)
सदियों पुराने मंदिर नष्ट, UNESCO गांव खाली कराया गया: जंगलों में लगी आग ने खड़ा किया भारी संकट
Zee News
Worst wildfire crises in south korea: दक्षिण कोरिया हाल के इतिहास में अपने सबसे खराब जंगल की आग से जूझ रहा है. इस भीषण आग में गौंसा मंदिर खत्म हो चुका है. यह 1,000 साल से भी ज्यादा पुराना है.
South Korea wildfire: दक्षिण कोरिया अपने हाल के इतिहास में सबसे खराब जंगल की आग से जूझ रहा है. इस आग में एक प्राचीन मंदिर को नुकसान पहुंचा है. आग के कारण राष्ट्रीय धरोहरों को भारी नुकसान हुआ है. सैकड़ों संरचनाएं जलकर राख हो गई हैं. दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में भड़की आग ने कम से कम 26 लोगों की जान ले ली है और 28,000 से अधिक निवासियों को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है.
More Related News