MoreBack to News Headlines)
)
CIA का ये जासूस निकला एक नंबर का गद्दार, किस लालच में कर दी अपने ही देश से गद्दारी!
Zee News
Aldrich Ames: CIA का वो खुफिया जासूस जिसने 1985-1994 तक सोवियत संघ के लिए जासूसी की, जिससे कई अमेरिकी एजेंट मारे गए. इसके बाद 1994 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उम्रकैद की सजा दी गई.
Aldrich Ames: खूफिया एजेंसियों में विश्वासघात सबसे गंभीर आरोपों में से एक माना जाता है. अमेरिकी इतिहास में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब CIA के अधिकारी एल्ड्रिच एम्स ने सोवियत संघ और रूस के लिए जासूसी कर अमेरिका को गहरा झटका दिया. एम्स की जासूसी के कारण कई अमेरिकी एजेंट्स की जान भी चली गई और अमेरिका को खूफिया मोर्चे पर भारी नुकसान उठाना पड़ा. उनकी इस गद्दारी की कहानी आज भी खूफिया एजेंसियों के लिए एक सबक बनी हुई है.