)
जासूसी की दुनिया में चीन का खतरनाक कदम, बनाया ऐसा कैमरा जो अंतरिक्ष से कर लेगा चेहरे की पहचान
Zee News
China Develops spy camera: चीनी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा जासूसी कैमरा विकसित किया है जो इतना शक्तिशाली है कि यह अंतरिक्ष से भी चेहरों की पहचान कर सकता है.
China Spy Camera: चीनी वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे एडवांस जासूसी कैमरा विकसित किया है. इसकी सबसे खास बात ये कि यह पृथ्वी की निचली कक्षा से अलग-अलग चेहरों की पहचान करने में सक्षम है. चीनी विज्ञान अकादमी के एयरोस्पेस सूचना अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा बनाई गई इस अभूतपूर्व तकनीक में अपनी अभूतपूर्व सटीकता के साथ विश्व में हलचल पैदा कर दी है.