)
सऊदी अरब में वार्ता से पहले रूस पर बड़ा हमला, यूक्रेन पर लगाए गंभीर आरोप!
Zee News
रूसी और यूक्रेन के बीच युद्ध की सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब रूस का दावा है कि यूक्रेन ने उन पर पिछले तीन सालों सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है.
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने की लगातार कोशिश चल रही है. इसी बीच रूसी सेना ने मंगलवार को दावा किया है कि उनकी हवाई सुरक्षा ने रातभर में 10 अलग-अलग रूसी इलाकों में 337 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया. यह पिछले तीन साल में यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक से मिलने जा रहा है, ताकि तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिश की जा सके. यूक्रेनी अधिकारियों ने अभी इस हमले पर कोई बयान नहीं दिया है.