)
अमेरिका की ये मिसाइल 'तबाही' का दूसरा नाम, चीन तक पहुंची इसके टेस्ट की गूंज!
Zee News
American LGM-35 Sentinel Missile: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद के बाद से ही तनातनी चल रही है. इस बीच अमेरिकी वायु सेना ने सेंटिनल इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है, जो पूरी तरह से सफल रहा. इसकी रेंज 5,500 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है.
American LGM-35 Sentinel Missile: अमेरिका नए-नए हथियारों को विकसित करता रहता है. पहले से ताकतवर अमेरिकी सेना और मजबूत होती जा रही है. चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच अब अमेरिका ने अपनी नई और ताकतवर सेंटिनल ICBM (इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) का टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. अमेरिका की सेंटिनल मिसाइल दुश्मन का खात्मा करने में सक्षम है. मिनटमैन 3 की जगह लेगी ये मिसाइल ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि LGM-35 सेंटिनल सिस्टम मिनटमैन 3 नाम के पुराने हथियारों की जगह लेगा. मिनटमैन 3 को अमेरिका ने 1970 के दशक में शुरू किया था और इसका पिछले 50 साल से भी ज्यादा समय से इस्तेमाल हो रहा है. इसमें कुछ चीजों को थोड़ा अपडेट किया गया, लेकिन ज्यादातर हिस्सा वही पुराना है. मगर अब सेंटिनल सिस्टम इसे बदल देगा.