)
चीन के स्टील्थ विमान होंगे 'Mr. India' जैसे, इस तकनीक से अमेरिका की आंखे भी चौंधियाई!
Zee News
China Stealth Fighter Jet: चीन नई-नई तकनीक के जरिये अपने हथियारों और विमानों को अत्याधुनिक बनाने में जुटा रहता है. अब चीन ने 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट को मॉडिफाई करने का प्लान बना लिया है. इस तकनीक ने दुनिया को भी हैरान कर दिया है.
China Stealth Fighter: चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा है.अब उसने स्टील्थ लड़ाकू विमानों में ऐसा सुधार किया है, जिससे अमेरिका भी चौंक गया है. चीन ने हाल ही में अपनी पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू जेट को विकसित किया है. ये विमान रडार पर दिखाई नहीं देते, जिससे इनकी मांग दुनियाभर में बढ़ रही है. फिलहाल, दुनिया में सिर्फ दो देशों के पास ही ये एडवांस स्टील्थ विमान हैं. वहीं, पाकिस्तान भी इन विमानों को खरीदने की योजना बना रहा है, जबकि तुर्की जल्द ही अपने स्टील्थ लड़ाकू विमान बनाने के करीब पहुंच चुका है.