)
अमेरिका और साउथ कोरिया पर भड़का नॉर्थ कोरिया, गुस्से में उठाया ऐसा गंभीर कदम
Zee News
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य अभ्यास के जवाब में मिसाइलें दागीं हैं. इस अभ्यास से पहले दक्षिण कोरिया की वायु सेना से एक बड़ी गलती हुई, जिसमें गलत जगह पर बम गिरने से 30 लोग घायल हो गए. इस वजह से अभ्यास के कुछ हिस्से रोक दिए गए.
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को बताया कि उत्तर कोरिया ने समुद्र में कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. यह घटना दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के कुछ घंटों बाद हुई है. उत्तर कोरिया इस अभ्यास को अपने खिलाफ हमले की तैयारी मान रहा है, साथ इस अभ्यास की कड़ी निंदा भी करता है. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का कहना है कि मिसाइलें उत्तर कोरिया के ह्वांगहे प्रांत से समुद्र की ओर दागी गईं हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया गया कि मिसाइलें कितनी दूर तक गईं.