)
रूस-यूक्रेन की शांति की राह में रोड़ा, जेलेंस्की ने लगाए पुतिन पर बड़े आरोप
Zee News
रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका ने एक प्रस्ताव रखा था. हालांकि, इस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐसी प्रतिक्रिया आई कि तनाव और बढ़ता हुआ नजर आने लगा.
नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका ने एक युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अस्पष्ट प्रतिक्रिया से तनाव बढ़ गया. पुतिन ने इस पर कुछ शर्तें भी रख दी. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में पुतिन के जवाब को 'चालाकी भरे शब्द' बताते हुए निंदा की है. मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में यूक्रेन, अमेरिका और सऊदी अधिकारियों के बीच 8 घंटे से ज्यादा की बातचीत हुई. इसके बाद यूक्रेन ने इस युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.