)
ऐसी एयरफोर्स हो, तो दुश्मन की क्या जरूरत! साउथ कोरिया की वायुसेना ने कर दिया बड़ा ब्लंडर
Zee News
साउथ कोरिया एयर फोर्स से हाल में ऐसी चूक हो गई कि उन्हीं के लोगों पर यह भारी पड़ गई. दरअसल, इनके एक फाइटर जेट ने गलती से अपने ही लोगों पर 8 बम गिरा दिए.
नई दिल्ली: साउथ कोरिया के एक फाइटर जेट ने गुरुवार को अपने ही नागरिकों पर एक के बाद एक 8 बम गिरा दिए. दरअसल, इस दौरान मिलिट्र एक्सरसाइज चल रही थी. अब बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये हादसे पायलट की लापरवाही की वजह से हुआ है. वायुसेना का कहना है कि पायलट ने गलत जगह दर्ज कर दी थी, जिसकी वजह से बम उन इलाकों में गिर गए जहां लोग रहते हैं.