)
इजरायल की नई चाल, सामान की सप्लाई रोकने के बाद अब रखीं युद्ध विराम समझौते पर सख्त शर्तें
Zee News
हमास और इजरायल का पहला समझौता कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ है, लेकिन दूसरे चरण का समझौता अब तक शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में अब इजरायल ने इसे लेकर हमास के सामने शर्त रख दी है.
नई दिल्ली: इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा'आर ने मंगलवार, 4 मार्च 2025 को कहा है कि इजरायल जनवरी में लागू हुए संघर्ष विराम समझौते के अगले चरण पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है, इसके लिए इजरायल, गाजा पट्टी के सैन्यीकरण और हमास के शासन को समाप्त करने की मांग करता है. सा'आर ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'दूसरे चरण पर हमारा कोई समझौता नहीं है. गाजा का सैन्यीकरण पूरी तरह खत्म हो, हमास और इस्लामिक जिहाद बाहर होने चाहिए और हमारे बंधक हमें सौंपे जाएं.'