MoreBack to News Headlines)
)
Myanmar earthquake: इतने परमाणु बमों की शक्ति वाला था म्यांमार में आया भूकंप, खतरा बरकरार, जानें- क्या कहा भूविज्ञानी ने?
Zee News
Myanmar earthquake: भूविज्ञानी ने कहा कि शुक्रवार को आए भूकंप और उसके बाद के झटके भारतीय टेक्टोनिक प्लेट के म्यांमार के नीचे यूरेशियन प्लेट से टकराने के कारण आए.
Myanmar earthquake latest update: म्यांमार में आए भूकंप ने जान माल का खूब नुकसान किया. भूविज्ञानी के अनुसार, शुक्रवार (28 मार्च) को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने 300 से ज्यादा परमाणु बम विस्फोटों के बराबर ऊर्जा उत्सर्जित की होगी. अमेरिकी समाचार प्रसारक CNN से बात करते हुए जेस फीनिक्स ने चेतावनी दी कि आने वाले महीनों में इस क्षेत्र में भूकंप और उसके बाद के झटके जारी रह सकते हैं.
More Related News