)
तुर्की के खलीफा की इस 'मुस्लिम देश' पर कब्जे की प्लानिंग, इजरायल पर मंडराने लगा खतरा!
Zee News
T4 Air Base: तुर्की ने सीरिया के टी4 एयर बेस पर कब्जा करने की योजना बनाई है, जिससे इजरायल की चिंता बढ़ गई है. तुर्की यहां हिसार-टाइप एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन तैनात करने की तैयारी में है ताकि हवाई क्षेत्र पर उसका कंट्रोल बना रहे. वहीं इजरायल ने हाल ही में टी4 और पलमायरा एयर बेस पर हमले किए थे, जिसको लेकर तुर्की अलर्ट हो गया है.
T4 Air Base: इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है. इजरायल हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है. लेकिन दूसरी ओर तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोऑन, इजरायल के लिए नई मुसीबत बन पड़े हैं. तुर्की ने सीरिया के टी4 एयर बेस पर कब्जा जमाने की योजना बनाई है, जिससे इजरायल की चिंता बढ़ गई है. इस रणनीतिक एयरबेस पर तुर्की की पकड़ से सीरिया में उसकी ताकत बढ़ेगी और इजरायल के लिए नया खतरा खड़ा हो सकता है. वहीं इजरायल बिल्कुल भी नहीं चाहेगा कि तुर्की सीरिया में अपना पैर जमाए.