)
न्यूक्लियर अटैक वाली सबमरीन दुश्मनों का काल, 2035 के बाद सातवें आसमान पर होगी भारत की समुद्री ताकत!
Zee News
Nuclear Submarine: भारत दुनिया का सबसे एडवांस और मॉडर्न न्यूक्लियर अटैक सबमरीन (SSN) बना रहा है. जिसकी स्पीड और डिस्प्लेसमेंट क्षमता दुनिया की मोस्ट पॉवरफुल सबमरीन्स से कहीं ज्यादा होगी, वहीं इसका फाइनल डिजाइन 2029 में बनकर तैयार होगा और 2035 में भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.
Nuclear Submarine: दुनिया के ताकतवर देश अपनी समुद्री सुरक्षा के लिए खुद को परमाणु अटैक पनडुब्बी से लैस कर रहे है. ऐसे में भारत भी कहीं पीछे हटने वाला नहीं है. IDRW की रिपोर्ट बताती है कि भारत अपना पहला स्वेदशी परमाणु अटैक पनडुब्बी लॉन्च करने के लिए पूरे तरीके से तैयार है. दरअसल, एक न्यूक्लियर अटैक सबमरीन (SSN) प्रोग्राम के विश्वसनीय सूत्र ने जानकारी दी कि भारतीय नौसेना की पहली न्यूक्लियर अटैक सबमरीन (SSN) का डिज़ाइन 2029 की शुरुआत या मध्य तक तैयार होने की उम्मीद है.यह नई पीढ़ी की पनडुब्बी अरिहंत-क्लास की बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों (SSBNs) से अलग होगी और यह विशेष रूप से हमला करने के लिए डिजाइन की जा रही है. इस प्रोग्राम को भारत की समुद्री युद्ध क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.