)
BLA से बुरी तरह हारी पाकिस्तानी सेना? ऑपरेशन 'दर-ए-बोलन' रहा सफल!
Zee News
BLA Attack: हाल ही में पाकिस्तान में हुए हमलों को लेकर, बलूच लिबरेशन आर्मी ने अपना एक बयान जारी किया है. जिसमें BLA ने 'दर-ए-बोलन' ऑपरेशन की सफल समाप्ति की घोषणा की. यह ऑपरेशन दो चरणों में पूरा हुआ. वहीं BLA ने पाकिस्तानी सेना पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
BLA Attack: पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में BLA द्वारा कई बड़े हमले हुए. जिसमें सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों ने जान गंवा दी. जिसको लेकर अपने हालिया बयान में, बलूच लिबरेशन आर्मी ने 'दर-ए-बोलन' ऑपरेशन के सफल समापन का ऐलान किया है. 18 मार्च को की गई इस घोषणा के बाद, BLA ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना अपनी हार छिपाने के लिए झूठ और धोखे का सहारा ले रहा है, हमने इस ऑपरेशन को दो चरण में पूरा किया और हम आगे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को भी बाधित करने की क्षमता रखते हैं.
More Related News