)
Sunita Williams: जिस फॉल्कन 9 से अंतरिक्ष पहुंचा 'ड्रैगन' उसकी इजीनियरिंग ऐसी कि एलियन भी हो जाएं नतमस्तक!
Zee News
Sunita Williams Falcon 9: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, करीब 9 महीने बाद पृथ्वी पर वापस लौट रही है. ऐसे में, इस मिशन में इस्तेमाल होने वाले X कैप्सूल को, ISS तक ले जाने वाला 'फॉल्कन 9' रॉकेट अपनी खूबियों को लेकर चर्चा में है.
Sunita Williams Falcon 9: अंतरिक्ष में महीनों से फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी तय हो गई है. उन्हें 18 मार्च को भारतीय समयानुसार 10 बजकर 35 मिनट पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग यानी अनडॉक कर लिया गया है. जो 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा में लैंड होगा. दरअसल, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से ISS के लिए उड़ान भरी थी. जहां उन्हें 8 दिन गुजारना था, लेकिन वापसी से ठीक पहले उनके यान में खराबी आ गई. जिसके चलते वह पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुईं थी. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .