MoreBack to News Headlines)
)
अमेरिका और मिडिल ईस्ट में लहराया परचम, अब इन 'स्वदेशी बाहुबलियों' की भारतीय सेना में हुई एंट्री!
Zee News
Indian Defence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली 'कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी' ने ATAGS की ₹7,000 करोड़ की डील की मंजूरी दे दी है. जिसके तहत बड़ी संख्या में देश में निर्मित तोप और टोइंग वाहन भारतीय सेना में शामिल होंगे.
Indian Defence: भारत सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है, जिससे विदेशी निर्यातों पर निर्भर रहने की जरूरत न पड़े. यही कारण रहा कि भारतीय सेना की तोपखाने (आर्टिलरी) के आधुनिकीकरण की राह में, कई बार विदेशी रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार के कारण रुकावटें आईं, लेकिन अब स्वदेशी तोपों ने इस संकट का समाधान निकाल लिया है. ये भारतीय तोपें पहले ही मिडिल ईस्ट और अमेरिका में अपना दमखम दिखा चुकी हैं और अब भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रही हैं.
More Related News