MoreBack to News Headlines)
)
अमेरिका देगा ड्रैगन के दबदबे को चुनौती, दक्षिण चीन सागर में चल रहा बड़ा गेम!
Zee News
US in South China Sea: बीजिंग स्थित थिंक टैंक साउथ चाइना सी स्ट्रैटेजिक सिचुएशन प्रोबिंग इनिशिएटिव द्वारा सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें 2024 में दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया
US-China News: एक तरफ जहां पेपर पर या बैठकों में चीन और अमेरिका के बीच सब सही नजर आता है, लेकिन ऐसा क्या जमीनी स्तर पर है? एक नई रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में सक्रिय सैन्य उपस्थिति बनाए रखी है और पिछले साल चीन के निकट लगातार एक्टिवली गतिविधियां जारी रखी हैं.
More Related News