)
दो साल में तीसरा विश्व युद्ध? ब्रिटिश जनरल की रूस-यूक्रेन वॉर पर डरावनी चेतावनी
Zee News
Russia-Ukraine War: ब्रिटिश जनरल रिचर्ड शिर्रेफ का हालिया बयान इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले दो सालों के भीतर तीसरी विश्व युद्ध छिड़ सकता है.
नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को रोकने की लगातार कोशिशें चल रही हैं. खासतौर पर अमेरिका इस जंग को किसी भी तरह खत्म करने पर जुटा हुआ है. हालांकि, इन सबके बीच हाल ही में ब्रिटिश जनरल ने तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ दो वर्षों के भीतर ये युद्ध शुरू हो जाएग. नाटो के लिए यूरोप के पूर्व कमांडर रिचर्ड शिर्रेफ का कहना है कि युद्धविराम स्थायी होता है इसे उन्होंने एक अशुभ शब्द माना है, जिसका अर्थ है कि लड़ाई कुछ ही वक्त के लिए रुकेगी. उन्होंने कहा कि जब तक रूस अपनी नीतियों पर अड़ा रहेगा, तब तक कोई शांति संभाव ही नहीं है.