MoreBack to News Headlines)
)
ब्रिटेन की 'बाहुबली' सबमरीन के चारों ओर चर्चे, मिनटों में 40 रूसी शहरों को बना सकती है राख!
Zee News
Britain Trident Missile Submarine: ब्रिटेन के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि उनके पास ऐसी परमाणु पनडुब्बी है, जो रूस के 40 शहरों को तबाह करने की क्षमता रखती है. इसके बाद से ही रूसी आर्मी की चिंता बढ़ी हुई है. ये रूस के लिए चेतावनी भी मानी जा रही है.
Britain Trident Missile Submarine: यूरोपीय देशों में रूस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है. अमेरिका का साया हटने के बाद यूरोप के छोटे-छोटे देश अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही बड़े कदम उठा रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ देश तो रूस को डराने के लिए अपने हथियारों की नुमाइश तक कर रहे हैं. अब ब्रिटेन ने दावा किया है कि उनके पास ऐसी पनडुब्बी है जो रूस के 40 शहरों को तबाह करने की क्षमता रखती हैं.
More Related News