)
Opinion: 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! ट्रंप दूसरों को परमाणु हथियार बनाने से रोक रहे, अपने गिरेबान में क्यों नहीं झांकते?
Zee News
Opinion on Donald Trump Nuclear Weapon Statement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एशिया में परमाणु हथियारों के निर्माण को लेकर मची होड़ पर चिंता व्यक्त की है. ट्रंप चाहते हैं कि परमाणु हथियारों में कटौती की जाए. इसके लिए आने वाले दिनों में वे बातचीत भी कर सकते हैं.
Opinion on Donald Trump Nuclear Weapon Statement: 6 अगस्त 1945 की सुबह, सवा आठ बज गए थे. जापान के हिरोशिमा की सड़कों पर लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे थे. बच्चे बैग टांगे स्कूल पहुंचे ही थे, इस उम्मीद में कि पढ़कर भविष्य सवारेंगे. मगर उन्हें इस बात का कहां इल्म था कि वे आने वाले चंद सेकेंड भी नहीं देख पाएंगे. 8 बजकर 15 मिनट पर आसमान से अचानक मौत बरसी. अमेरिका ने 'लिटिल बॉय' नामक परमाणु बम गिराया, पलक झपकते ही शहर राख में तब्दील हो गया. सैकड़ों मील तक सिर्फ जलते हुए मलबे दिख रहे थे और चीखें सुनाई दे रही थीं. जापान इस अटैक से उबर भी नहीं पाया था कि तीन दिन बाद, 9 अगस्त को नागासाकी पर 'फैटमैन' ने वही कहर बरपाया. सब कुछ उस आग में स्वाहा हो गया. इस पर कवि अज्ञेय ने लिखा- 'मानव का रचा हुआ सूरज, मानव को भाप बनाकर सोख गया...पत्थर पर लिखी हुई यह जली हुई छाया मानव की साखी है.' अनुमान है कि इन हमलों में 2 लाख से ज्यादा लोग मारे गए. जो बचे, वे जिंदगी भर विकिरण के दंश को झेलते रहे. यह मानव इतिहास का सबसे क्रूर अध्याय था, जिसे लिखने वाला कोई और नहीं, बल्कि अमेरिका था.