MoreBack to News Headlines)
)
आग की लपटों में 'घिरा' रूस, क्य धुएं में उड़ जाएगी शांति की उम्मीद?
Zee News
यूक्रेनी और रूस युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब खबर आई है कि गुरुवार को यूक्रेन ने रूस के एंगेल्स स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस पर ड्रोन हमला कर दिया है.
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच शांति लाने के लिए अमेरिका पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है. दूसरी ओर ये दोनों ही देश लगता है किसी भी हाल में एक-दूसरे को बख्शने के लिए तैयार नहीं है. अब गुरुवार को रूस के एंगेल्स स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये हमला 7,000 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. धमाका इतना खतरनाक था कि इस कारण आग की ऊंची लपटें उठने लगीं.
More Related News