)
कनाडा की सेना का मास्टरप्लान आया सामने, हवाई ताकत में लाने वाला है क्रांति
Zee News
कनाडा की हवाई ताकत में एक नई क्रांति आने वाली है. दरअसल, कनाडा जल्द ही अपने बेड़े में नए हेलीकॉप्टर्स शामिल कर पुराने हटाने की योजना रहा है. इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 13 बिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.
नई दिल्ली: कनाडाई सेना (CAF) अपने रोटरी-विंग की क्षमता को सुधारने के लिए काफी तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इस कड़ी में अब सेना ने अपने बेड़े में नए हेलीकॉप्टर लाने की योजना भी बना ली है. कनाडाई सेना अपने पुराने हेलीकॉप्टरों को बदलने और नई तकनीक वाले हेलिकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है. इसके लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट भी तैयार किया गया है, जिसका नाम 'नेक्स्ट टैक्टिकल एविएशन कैपेबिलिटी सेट (nTACS)' रखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 12.9 बिलियन डॉलर (18.4 बिलियन कनाडियन डॉलर) होगी. माना जा रहा है कि इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल कनाडा की वायु सेना (RCAF), थल सेना और स्पेशल फोर्सेज के लिए किया जाएगा.