)
रूस-यूक्रेन जंग के बीच खुलने लगे ‘कोल्ड वॉर’ के बंकर, बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट हुआ यह देश!
Zee News
Cold War: कोल्ड वॉर के दौरान नॉर्वे ने 3,000 से ज्यादा अंडरग्राउंड बंकर बनाए थे, जिनमें से बर्दूफॉस एयर स्टेशन और ओलाव्सवर्न नेवल बेस को फिर से शुरू किया जा रहा है. ये सैन्य ठिकाने पहाड़ों के अंदर गहराई में बने हुए हैं. जो किसी भी तरह के ‘सरप्राइज अटैक’ के समय, सैन्य सुरक्षा उपकरणों के बचाव के लिए कारगार साबित होंगे.
Cold War: रूस-यूक्रेन जंग को रोकने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन हर मोर्चे पर यह असफल साबित हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस फिलहाल जंग में पीछे हटने वाला नहीं है. पुतिन पूरी तरीके से अपनी शर्तों के अनुसार ही युद्ध रोकेंगे. जिसको लेकर नाटो देशों से सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में जारी युद्ध के बीच नॉर्वे ने अपने पुराने कोल्ड वॉर के दौर में बनाए गए, अंडरग्राउंड सैन्य ठिकानों और बंकरों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है. बता दें, इन बंकरों में अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों और परमाणु पनडुब्बियों को छिपाने की फैसिलिटी है.