MoreBack to News Headlines)
)
Today History: मारकोनी की रेडियो क्रांति से विश्व रंगमंच दिवस तक, 27 मार्च के इतिहास में कैद में अच्छी-बुरी यादें
Zee News
Today History: हर दिन की तरह 27 मार्च में भी बहुत कुछ खास छिपा है. यही वो दिन है जब विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत हुई थी. आज ही के दिन भारत के बंबई को ईस्ट इंडिया कंपनी को भी सौंपा गया था. चलिए जानते हैं आज का इतिहास.
Today History: इतिहास के पन्नों में 27 मार्च की कई अच्छी-बुरी यादें दर्ज हैं. आज ही के दिन विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत की गई थी. यह दिन रंगमंच की कला को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. वहीं, आज ही मारकोनी ने पहला अंतर्राष्ट्रीय रेडियो प्रसारण भी किया था. इसके अलावा टेनेरिफ विमान दुर्घटना और बंबई को ईस्ट इंडिया कंपनी को भी 27 मार्च के दिन ही सौंपा गया था. चलिए जानते हैं आज के दिन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं.
More Related News