MoreBack to News Headlines)
)
Today History: कपिल देव का टूटा रिकॉर्ड, साइना नेहवाल ने रचा इतिहास, जानें क्या कहता है 28 मार्च का दिन
Zee News
28th March History: 28 मार्च का दिन भारत के लिहाज से देखा जाए तो यह बहुत खास रहा है. इसी दिन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल में अपना नाम रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था.
28th March History: हर दिन के साथ कुछ खट्टी और मीठी यादें जुड़ती जाती हैं. हर दिन किसी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है तो किसी के लिए इतना बुरा साबित हो जाता है कि उसे भुलाया ही नहीं जा सकता. 28 मार्च भी ऐसा ही दिन है. यह खेल जगत की दो हस्तियों के लिए यादगार कहा जा सकता है. दरअसल, आज ही के दिन क्रिकेटर कपिल देव का रिकॉर्ड टूटा था, वहीं, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने इस दिन एक नया रिकॉर्ड बनाया था.
More Related News