)
भारत के व्हाइट टाइगर की दहाड़, OSA-AKM मिसाइल तबाही के लिए अब भी तैयार!
Zee News
Indian Defence: भारतीय सेना के व्हाइट टाइगर डिवीजन ने 9K33 ओसा-एकेएम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह लाइव फायरिंग प्रैक्टिस ओडिशा के गोपालपुर फायरिंग रेंज में हुआ. जिसमें मिसाइल ने सभी हवाई टारगेट्स को सटीकता से नष्ट कर दिया.
Indian Defence: भारत लगातार अपनी एयर डिफेंस क्षमताओं को अपग्रेड कर रहा है. हाल ही में भारतीय सेना के व्हाइट टाइगर डिवीजन ने 9K33 ओसा-एकेएम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. जिसकी लाइव फायरिंग टेस्टिंग 30 मार्च 2025 को ओडिशा के गोपालपुर सीवार्ड फायरिंग रेंज में हुआ, जहां इस मिसाइल ने सभी मूवेबल एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट्स (MEAT) को सटीक हमले से नष्ट कर दिया. यह परीक्षण इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम की मजबूत स्थिति को दर्शाता है.

26/11 मुंबई हमले के आरोपी ताहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर रोक की याचिका खारिज कर दी. राणा को स्पेशल प्लेन से दिल्ली लाया जाएगा और तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. राणा लश्कर-ए-तैयबा का साथी और डेविड हेडली का सहयोगी रहा है. बता दें, उस पर भारत में विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा.

Supersonic Drone India: भारतीय वायुसेना एक 35-40 टन वजनी सुपरसोनिक ड्रोन (Unmanned Combat Aerial Vehicle) बना रही है, जो बिना आफ्टरबर्नर के Mach 1.2 की गति से उड़ सकेगा और 4 टन हथियार लेकर 1,500 किलोमीटर तक सटीक हमला करने में सक्षम होगा. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह स्वदेशी होगा और चीन-पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है.