)
अबू सलेम, क्रिश्चियन मिशेल, छोटा राजन और राणा का प्रत्यर्पण सफल; माल्या, बरार और वॉरेन एंडरसन का इंतजार
Zee News
26/11 Mumbai terror attacks: पिछले कुछ सालों में भारत ने अबू सलेम, क्रिश्चियन मिशेल, छोटा राजन और अब तहव्वुर राणा जैसे कई हाई-प्रोफाइल भगोड़ों को प्रत्यर्पित करने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि, विजय माल्या, गोल्डी बरार और वॉरेन एंडरसन जैसे अन्य लोगों की वापसी का इंतजार अभी भी जारी है.
India's extradition list: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है और वह गुरुवार शाम को नई दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरने वाला है. अब उस पर भारतीय कानून के तहत मुकदमा चलेगा.

Who is better in nuclear power, India or Pakistan?: 1968 में परमाणु अप्रसार संधि की स्थापना के बाद 1974 में पहली बार शांतिपूर्ण परमाणु परीक्षण करने के बाद भारत ने परमाणु हथियारों की दौड़ में प्रवेश किया. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि भारत ने दावा किया कि यह उनके प्रति भेदभावपूर्ण है.

Airborne Megawatt Laser Weapon: DRDO ने एक ऐसा लेजर वेपन बनाने का फैसला किया है, जिसे लड़ाकू विमानों में फिट किया जा सकेगा और ये बैलिस्टिक मिसाइलों को तबाह करने की ताकत रखेगा. चीन और पाकिस्तान की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए ये वेपन बनाया जाएगा. DRDO ने हाल ही में कई सारे लेजर वेपन बनाए थे, जो Directed Energy Weapon की फेहरिस्त में भारत का नाम लगातार ऊंचा कर रहे हैं. अब चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये नया हथियार तैयार किया जा रहा है. इसमें कई सारी खूबियां भी होने वाली हैं.