)
Today History: दुनिया की सबसे बड़े लाइब्रेरी बनने से भारत की जनसंख्या में उछाल तक, जानें 24 अप्रैल का इतिहास
Zee News
Today History: 24 अप्रैल की बात करें तो आज ही के दिन अमेरिका में लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस की स्थापना की गई थी. इसे दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में से एक कहा जाता है. चलिए जानते हैं आज के दिन का देश और दुनिया का पूरा ब्योरा.
Today History: हर दिन किसी न किसी घटना का साक्षी होता है. इसी तरह 24 अप्रैल के दिन भी कई ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिन्होंने इस दिन को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है. क्या आप जानते हैं कि आज के दिन 1800 में अमेरिका में लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस की स्थापना की गई थी? इस लाइब्रेरी के लिए लंदन से किताबें मंगवाई गई थीं. इतना ही नहीं, 24 अप्रैल के दिन ही भारत ने जनसंख्या मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया था.

Su-30MKI upgrade IAF Super-30 plan: भारतीय वायुसेना अपने Su-30MKI बेड़े को आधुनिक बनाने के लिए 'सुपर-30' अपग्रेड प्रोग्राम पर तेजी से काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपग्रेड का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा इसका सॉफ्टवेयर होगा, जिसे भारत में ही विकसित किया जा रहा है. इससे न केवल विमान की ताकत बढ़ेगी, बल्कि रूस पर देश की निर्भरता भी काफी कम हो जाएगी.

New Year Offbeat Travel Destinations in India: भारत में घूमने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं, जिसके चलते वे नई जगहों को खोजते रहते हैं. देश में नए साल पर लोग घूमने के लिए काफी बेताब होते हैं. जिसके चलते वे ऑफबीट जगहों की तलाश में रहते हैं. देश में कई ऐसी जगहें हैं जो नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट हैं.

fixed wing surveillance UAV of Indian Army: भारत अपनी सैन्य शक्तियों को लगातार मजबूत कर रहा है. जिसको लेकर देश में स्वदेशी तरह से कई हथियारों का निर्माण हो रहा है. अब इसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारतीय सेना ने आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. वेस्टर्न कमांड ने इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के लिए मेड इन इंडिया ड्रोन को मैदान में उतारा है.

IAF Astra Mk2 Missile: भारतीय वायुसेना अपनी हवाई ताकत को दुनिया में सबसे ऊपर ले जाने के लिए अस्त्र मार्क-2 (Astra MkII) मिसाइल को बड़े पैमाने पर शामिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल अब अपने विकास के अंतिम चरण में है और जल्द ही इसके उत्पादन को मंजूरी मिलने वाली है. वायुसेना लगभग 400 ऐसी मिसाइलों का बल्क ऑर्डर देने की तैयारी में है, जो दुश्मन के विमानों को उनकी नजर में आने से पहले ही खत्म करने की क्षमता रखती हैं.

Tejas Mk2 Fighter Jet: दशकों से भारतीय वायुसेना का तरीका यह रहा है कि वह अपनी जरूरतें बताती थी और फिर रक्षा संस्थान जैसे HAL और ADA विमान तैयार करके देते थे. इस प्रक्रिया में कई बार सालों की देरी हो जाती थी. लेकिन Tejas Mk2 के मामले में वायुसेना ने इस 'वेटिंग गेम' को खत्म कर दिया है. 2026 में होने वाली संभावित पहली उड़ान के बाद, वायुसेना ने लक्ष्य रखा है कि 2030 से पहले यह विमान सरहद की सुरक्षा के लिए तैनात हो जाए.

Spicejet Orders 100 Natilus Blended Wing Body Aircraft: लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट ने नाटिलस से 100 ब्लेंडेड-विंग-बॉडी (BWB) विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. इसे नई पीढ़ी की विमान डिजाइन के लिए सबसे बड़े शुरुआती कमर्शियल ऑर्डर्स में से एक माना जा रहा है. इसके साथ ही नाटिलस ने भारत में ही विमान निर्माण इकाई लगाने की योजना का भी ऐलान किया है.

Indian Army buying 850 Kamikaze drones: भारतीय सेना ने अपनी मारक क्षमता को और भी घातक बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये की लागत से 850 कामिकेज यानी आत्मघाती ड्रोन खरीदने का फैसला किया है. ये ड्रोन 'लोइटरिंग म्यूनिशन' कहलाते हैं, जो हवा में शिकार की तलाश में घूमते हैं और लक्ष्य मिलते ही उससे टकराकर धमाका कर देते हैं. रक्षा मंत्रालय की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) इस महीने के आखिरी हफ्ते में इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे सकती है.

Indian Air Force squadrons: भारतीय रक्षा मंत्रालय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की संख्या बढ़ाने के लिए एक नए प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है. अभी तक वायुसेना के लिए 42 स्क्वाड्रन की संख्या तय थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 या उससे भी ज्यादा करने की योजना है. मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष ऑपरेशन सिंदूर से मिले कड़े सबकों के बाद यह फैसला लिया जा रहा है ताकि लंबे समय तक चलने वाले युद्ध में भारत का पलड़ा भारी रहे.





