)
'ड्रैगन' की हर चाल पर नजर! भारत बना रहा न्यूक्लियर सबमरीन बेस, गेमचेंजर होगा ये सामरिक अड्डा
Zee News
Indian Nuclear Submarine Base: भारत अपनी नौसिनिक ताकत को बढ़ाने के लिए आंध्र प्रदेश में नया नेवल बेस बनाने जा रहा है. चीन का हिंद महासागर में बढ़ता वर्चस्व भारत इस नई चाल से कंट्रोल कर सकता है. न्यूक्लियर सबमरीन बेस से भारत को कुछ बड़े फायदे हो सकते हैं.
Indian Nuclear Submarine Base: हिंद महासागर में चीन का बढ़ता प्रभाव भारत के लिए चिंता का विषय बन हुआ था. लेकिन अब भारत ने ड्रैगन के वर्चस्व को खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, भारत साल 2026 में आंध्र प्रदेश में एक न्यूक्लियर सबमरीन बेस बनाने जा रहा है. ये एक ऐसा सामरिक अड्डा होगा जो भारतीय नौसेना की ताकत को बढ़ाएगा. इसके अलावा, कर्नाटक के करवार अड्डे को भी एडवांस करने वाला है.

ALFA S Swarm Drone: भारतीय वायुसेना ग्रुप अटैक करने वाले ड्रोन की तकनीक को हासिल करने वाली है. इस सैन्य तकनीक की खास बात ये है कि यह दुश्मन को भागने का मौका तक नहीं देती. ड्रोन दुश्मन को घेरकर टारगेट करने की क्षमता रखते हैं. इसका तकनीक को 'एयर लॉन्च्ड फ्लेक्सिबल एसेट-स्वार्म' (ALFA-S) नाम से जाना जाता है.

26/11 मुंबई हमले के आरोपी ताहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर रोक की याचिका खारिज कर दी. राणा को स्पेशल प्लेन से दिल्ली लाया जाएगा और तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. राणा लश्कर-ए-तैयबा का साथी और डेविड हेडली का सहयोगी रहा है. बता दें, उस पर भारत में विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा.

Supersonic Drone India: भारतीय वायुसेना एक 35-40 टन वजनी सुपरसोनिक ड्रोन (Unmanned Combat Aerial Vehicle) बना रही है, जो बिना आफ्टरबर्नर के Mach 1.2 की गति से उड़ सकेगा और 4 टन हथियार लेकर 1,500 किलोमीटर तक सटीक हमला करने में सक्षम होगा. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह स्वदेशी होगा और चीन-पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है.