)
2040 तक भारत बनाएगा घातक सुपरसोनिक ड्रोन, चीन-पाकिस्तान में घूसकर मचाएगा कोहराम!
Zee News
Supersonic Drone India: भारतीय वायुसेना एक 35-40 टन वजनी सुपरसोनिक ड्रोन (Unmanned Combat Aerial Vehicle) बना रही है, जो बिना आफ्टरबर्नर के Mach 1.2 की गति से उड़ सकेगा और 4 टन हथियार लेकर 1,500 किलोमीटर तक सटीक हमला करने में सक्षम होगा. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह स्वदेशी होगा और चीन-पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है.
Supersonic Drone India: भारत अपनी डिफेंस सिस्टम को लगातार मजबूत करता जा रहा है. इसके लिए न केवल आधुनिक हथियार बना रहा, बल्कि फ्यूचरिस्टिक घातक ड्रोन डेवलप कर रहा है. ऐसे में खबर है कि भारतीय वायुसेना (IAF) भविष्य की लड़ाइयों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. वायुसेना एक सुपरसोनिक यूसीएवी (Unmanned Combat Aerial Vehicle) यानी मानवरहित लड़ाकू विमान (ड्रोन) विकसित करने की योजना पर काम कर रही है, जिसकी आंतरिक हथियार प्रणाली (IBW) क्षमता 4 टन होगी और जो सुपरक्रूज तकनीक से लैस होगी. जिसकी जद में चीन-पाकिस्तान आसानी से आ सकते हैं.

Who is better in nuclear power, India or Pakistan?: 1968 में परमाणु अप्रसार संधि की स्थापना के बाद 1974 में पहली बार शांतिपूर्ण परमाणु परीक्षण करने के बाद भारत ने परमाणु हथियारों की दौड़ में प्रवेश किया. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि भारत ने दावा किया कि यह उनके प्रति भेदभावपूर्ण है.

Airborne Megawatt Laser Weapon: DRDO ने एक ऐसा लेजर वेपन बनाने का फैसला किया है, जिसे लड़ाकू विमानों में फिट किया जा सकेगा और ये बैलिस्टिक मिसाइलों को तबाह करने की ताकत रखेगा. चीन और पाकिस्तान की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए ये वेपन बनाया जाएगा. DRDO ने हाल ही में कई सारे लेजर वेपन बनाए थे, जो Directed Energy Weapon की फेहरिस्त में भारत का नाम लगातार ऊंचा कर रहे हैं. अब चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये नया हथियार तैयार किया जा रहा है. इसमें कई सारी खूबियां भी होने वाली हैं.