)
300 kW की शक्ति, 20 KM रेंज... भारत का 'Surya Weapon' दिखाएगा जलवा, 2027 तक हो जाएगा तैयार!
Zee News
Surya Weapon Features: DRDO एक ऐसे हथियार को बना रहा है, जिसमें 300 किलोवाट की ताकत होगी. ये खास हथियार लेजर, माइक्रोवेव या पार्टिकल बीम के जरिये लक्ष्य को नष्ट करने की क्षमता रखेगा. इसे भारत में अब तक का सबसे शक्तिशाली DEW वेपन माना जा रहा है.
Surya Weapon Features: भारत अपने रक्षा क्षेत्र में नए-नए कदम बढ़ा रहा है. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ऐसे-ऐसे हथियार बनाए जा रहे हैं, जिन्हें दुनिया ने ना तो पहले देखा और ना ही इनके बारे में सुना होगा. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) एक यरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) विकसित कर रहा है. इस हथियार का नाम 'सूर्या' रखा गया है.

Who is better in nuclear power, India or Pakistan?: 1968 में परमाणु अप्रसार संधि की स्थापना के बाद 1974 में पहली बार शांतिपूर्ण परमाणु परीक्षण करने के बाद भारत ने परमाणु हथियारों की दौड़ में प्रवेश किया. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि भारत ने दावा किया कि यह उनके प्रति भेदभावपूर्ण है.

Airborne Megawatt Laser Weapon: DRDO ने एक ऐसा लेजर वेपन बनाने का फैसला किया है, जिसे लड़ाकू विमानों में फिट किया जा सकेगा और ये बैलिस्टिक मिसाइलों को तबाह करने की ताकत रखेगा. चीन और पाकिस्तान की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए ये वेपन बनाया जाएगा. DRDO ने हाल ही में कई सारे लेजर वेपन बनाए थे, जो Directed Energy Weapon की फेहरिस्त में भारत का नाम लगातार ऊंचा कर रहे हैं. अब चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये नया हथियार तैयार किया जा रहा है. इसमें कई सारी खूबियां भी होने वाली हैं.