)
यहां कोई फास्ट लेन नहीं; दुनिया के 5 सबसे स्लो शहरों में भारत के ये तीन शहर
Zee News
India's Slowest City: टॉमटॉम के 2024 इंडेक्स की तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट में बताया गया कि तीन भारतीय शहर यातायात के मामले में दुनिया के 5 सबसे धीमे शहरों में शामिल हैं.
5 slowest cities in world: अगर आपको कभी ऐसा लगा है कि आपका हर दिन ट्रैफिक में ही निकल जाता है तो ऐसे सिर्फ आप अकेले नहीं हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दुनिया में स्लो शहरों को लेकर एक डेटा सामने आया है. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के 14वें संस्करण के अनुसार, तीन भारतीय शहर कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे 2024 में ट्रैफिक की गति के मामले में दुनिया के टॉप पांच सबसे धीमे शहरों में शुमार किए गए हैं.

Who is better in nuclear power, India or Pakistan?: 1968 में परमाणु अप्रसार संधि की स्थापना के बाद 1974 में पहली बार शांतिपूर्ण परमाणु परीक्षण करने के बाद भारत ने परमाणु हथियारों की दौड़ में प्रवेश किया. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि भारत ने दावा किया कि यह उनके प्रति भेदभावपूर्ण है.

Airborne Megawatt Laser Weapon: DRDO ने एक ऐसा लेजर वेपन बनाने का फैसला किया है, जिसे लड़ाकू विमानों में फिट किया जा सकेगा और ये बैलिस्टिक मिसाइलों को तबाह करने की ताकत रखेगा. चीन और पाकिस्तान की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए ये वेपन बनाया जाएगा. DRDO ने हाल ही में कई सारे लेजर वेपन बनाए थे, जो Directed Energy Weapon की फेहरिस्त में भारत का नाम लगातार ऊंचा कर रहे हैं. अब चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये नया हथियार तैयार किया जा रहा है. इसमें कई सारी खूबियां भी होने वाली हैं.