)
भारत की समुद्र पर राज करने की तैयारी, 26 राफेल विमानों की बड़ी डील हुई फाइनल! पड़ोसी दुश्मनों के फूल जाएंगे हाथ-पांव
Zee News
India 26 Rafale Marine jets Deal: 63,000 करोड़ रुपये के राफेल मरीन सौदे को मंजूरी मिलने के साथ ही भारत 2031 तक मिग-29K को चरणबद्ध तरीके से हटाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तथा INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य को एडवांस विमानवाहक-आधारित लड़ाकू अभियानों के लिए तैनात करेगा.
India-France Big Defense Deal: भारत के पड़ोसी दुश्मनों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, भारत ने फ्रांस के साथ 26 राफेल विमान खरीदने की डील फाइनल कर दी है. वैसे तो भारत हर मोर्चे पर पाक, चीन को देखते हुए अपनी तैयारी पुख्ता रखना चाहेगा, लेकिन अगर ऐसा कहें कि समुद्र पर नजरें ज्यादा टिकी हुई हैं तो यह गलत नहीं होगा. ऐसा क्यों? आइए जानते हैं.

Who is better in nuclear power, India or Pakistan?: 1968 में परमाणु अप्रसार संधि की स्थापना के बाद 1974 में पहली बार शांतिपूर्ण परमाणु परीक्षण करने के बाद भारत ने परमाणु हथियारों की दौड़ में प्रवेश किया. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि भारत ने दावा किया कि यह उनके प्रति भेदभावपूर्ण है.

Airborne Megawatt Laser Weapon: DRDO ने एक ऐसा लेजर वेपन बनाने का फैसला किया है, जिसे लड़ाकू विमानों में फिट किया जा सकेगा और ये बैलिस्टिक मिसाइलों को तबाह करने की ताकत रखेगा. चीन और पाकिस्तान की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए ये वेपन बनाया जाएगा. DRDO ने हाल ही में कई सारे लेजर वेपन बनाए थे, जो Directed Energy Weapon की फेहरिस्त में भारत का नाम लगातार ऊंचा कर रहे हैं. अब चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये नया हथियार तैयार किया जा रहा है. इसमें कई सारी खूबियां भी होने वाली हैं.