)
ताजमहल मेरा है...खुद को अकबर का वंशज बताने वाला ये भारतीय व्यक्ति कौन? कहां रहता है? जानें
Zee News
Taj Mahal ownership claims: प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज होने का दावा किया है. उन्होंने ताजमहल और अयोध्या की जमीन पर मालिकाना हक जताया है, जिससे विवाद पैदा हो गया है.
Akbars descendant: भारत के राजशाही राजवंश, जो कभी उपमहाद्वीप के बड़े हिस्से पर शासन करते थे. वह 1947 में देश के गणतंत्र घोषित होने के साथ ही प्रभावी रूप से समाप्त हो गए. भारत की स्वतंत्रता के साथ राजशाही सिस्टम को कानूनी रूप से समाप्त कर दिया गया और लोकतंत्र चालू हो गया. भले ही शाही शासन समाप्त हो गया हो, लेकिन इन पहले प्रभावशाली परिवारों की कई संतानें भारत में आज भी रह रही हैं. वे अपने पूर्वजों के साथ संबंधों का लाभ उठा रहे हैं और कई मामलों में वे अपने पूर्वजों की संपत्तियों और जमीनों पर स्वामित्व का दावा भी कर रहे हैं.

26/11 मुंबई हमले के आरोपी ताहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर रोक की याचिका खारिज कर दी. राणा को स्पेशल प्लेन से दिल्ली लाया जाएगा और तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. राणा लश्कर-ए-तैयबा का साथी और डेविड हेडली का सहयोगी रहा है. बता दें, उस पर भारत में विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा.

Supersonic Drone India: भारतीय वायुसेना एक 35-40 टन वजनी सुपरसोनिक ड्रोन (Unmanned Combat Aerial Vehicle) बना रही है, जो बिना आफ्टरबर्नर के Mach 1.2 की गति से उड़ सकेगा और 4 टन हथियार लेकर 1,500 किलोमीटर तक सटीक हमला करने में सक्षम होगा. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह स्वदेशी होगा और चीन-पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है.