)
'प्रचंड' के प्रबल प्रकोप से नहीं बचेंगे दुश्मन, 2028 में मिलने वाली है हेलीकॉप्टर की पहली खेप!
Zee News
Indian Defense: भारतीय सेना को 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर्स की खरीदी की मंजूरी मिली है. यह लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर पाकिस्तान-चीन की लगती सीमाओं पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए जाएंगे. जो सियाचीन जैसे दुर्गम इलाकों में ऑपरेशन के लिए सक्षम हैं.
Indian Defense: भारत रक्षा क्षेत्र में नई ताकत के साथ लगातार दुनिया को अपना दमखम दिखा रहा है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने अब तक के सबसे बड़े घरेलू रक्षा सौदे की डील पर मुहर लगा दी है. जिसके तहत 156 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड' की खरीदी को मंजूरी मिली है. बता दें, इस साल के बजट में रक्षा मंत्रालय ने ₹2.09 लाख करोड़ से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं.

26/11 मुंबई हमले के आरोपी ताहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर रोक की याचिका खारिज कर दी. राणा को स्पेशल प्लेन से दिल्ली लाया जाएगा और तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. राणा लश्कर-ए-तैयबा का साथी और डेविड हेडली का सहयोगी रहा है. बता दें, उस पर भारत में विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा.

Supersonic Drone India: भारतीय वायुसेना एक 35-40 टन वजनी सुपरसोनिक ड्रोन (Unmanned Combat Aerial Vehicle) बना रही है, जो बिना आफ्टरबर्नर के Mach 1.2 की गति से उड़ सकेगा और 4 टन हथियार लेकर 1,500 किलोमीटर तक सटीक हमला करने में सक्षम होगा. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह स्वदेशी होगा और चीन-पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है.