)
स्पेन भी हुआ भारत के पिनाका रॉकेट लॉन्चर का दीवाना, फ्रांस-आर्मेनिया के बाद दिखाई गहरी दिलचस्पी!
Zee News
Indian Defence: स्पेन ने ‘पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. भारत इससे पहले साल 2022 में अर्मेनिया के साथ मल्टी-रोल रॉकेट लॉन्चर पिनाका की आपूर्ति कर चुका है. स्पेन ने पिनाका की खूबियों को देखते हुए, अपने रक्षा बजट के मुताबिक बेहतर ऑप्शन माना है.
Indian Defence: भारत अपनी डिफेंस सिस्टम को मजबूत तो कर ही रहा है, पर दूसरी ओर दुनिया के लिए एडवांस हथियार भी बना रहा है. ऐसे में, भारत के स्वदेशी पिनाका मल्टी-रोल रॉकेट लॉन्चर (MRBL) की अंतरराष्ट्रीय डिफेंस मार्केट में काफी मांग है. जिसको लेकर एक और यूरोपीय देश ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. स्पेन अब उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जो इस मॉडर्न भारतीय आर्टिलरी सिस्टम को हासिल करने के लिए बातचीत कर रहा हैं. यह खुलासा सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल ने किया.