)
भारत का वो तीसरा सबसे छोटा राज्य, जिसका तीन तरफ से लगता है बांग्लादेश से बॉर्डर...जानें- नाम
Zee News
Neighboring Countries of India: पूर्वोत्तर भारत का एक छोटा सा राज्य त्रिपुरा तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा हुआ है. त्रिपुरा बांग्लादेश के साथ व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Indian state shares border with Bangladesh: भारत कई पड़ोसी देशों के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है, जिससे इसकी भौगोलिक विशेषताएं यूनिक हैं. कुछ भारतीय राज्यों की अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं लंबी हैं, जबकि कुछ दूसरे देश से लगभग घिरे हुए हैं. पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक ऐसा राज्य है जो तीन तरफ से पड़ोसी देश से घिरा हुआ है. राज्य की भौगोलिक स्थिति इसकी संस्कृति, व्यापार और इतिहास को बहुत हद तक सहयोग करती है, जिससे यह भारत की सीमा गतिशीलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है.

26/11 मुंबई हमले के आरोपी ताहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर रोक की याचिका खारिज कर दी. राणा को स्पेशल प्लेन से दिल्ली लाया जाएगा और तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. राणा लश्कर-ए-तैयबा का साथी और डेविड हेडली का सहयोगी रहा है. बता दें, उस पर भारत में विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा.

Supersonic Drone India: भारतीय वायुसेना एक 35-40 टन वजनी सुपरसोनिक ड्रोन (Unmanned Combat Aerial Vehicle) बना रही है, जो बिना आफ्टरबर्नर के Mach 1.2 की गति से उड़ सकेगा और 4 टन हथियार लेकर 1,500 किलोमीटर तक सटीक हमला करने में सक्षम होगा. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह स्वदेशी होगा और चीन-पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है.