MoreBack to News Headlines)
)
भारत का 'किलर ड्रोन' है कामिकाजे! ₹41000 के ड्रोन में ऐसा क्या, जो 10 मिलियन डॉलर के टैंक को भी उड़ा दे?
Zee News
Kamikaze Drone India: भारत का कामिकाजे ड्रोन इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसमें ऐसी ताकत है कि ये 10 मिलियन डॉलर के टैंक को भी तबाह कर सकता है. हालांकि, इसकी लगात मात्र 41 हजार रुपये ही है. इसे को 'सुसाइड ड्रोन' के तौर पर भी जाना जाता है.
Kamikaze Drone India: भारत का नया कामिकाजे ड्रोन 'किलर ड्रोन' के रूप में बनकर उभरा है. कामिकाजे ड्रोन को लॉइटरिंग म्यूनिशन्स और सुसाइड ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है. इस ड्रोन को बनाने की तकनीक यूक्रेन और गाजा जैसे संघर्षों से प्रेरित है. भारत स्वदेशी ड्रोन तकनीक में भारी निवेश कर रहा है. ये ड्रोन इस बात का भी सबूत है कि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है.
More Related News