MoreBack to News Headlines)
)
भारत ने बनाई K-5 बैलिस्टिक मिसाइल, जो सबमरीन को बना देगी समुद्री दुश्मनों का काल!
Zee News
K-5 SLBM Ballistic Missile Power: भारत ने ऐसी मिसाइल बना ली है, जो समुद्र में दुश्मनों का दूर तक पीछा नहीं छोड़ेगी. DRDO ने K-5 बैलिस्टिक मिसाइल के खोल का प्रदर्शन किया है, ये इसकी बाहरी सुरक्षा के मद्देनजर बनाया गया है. इस मिसाइल को अरिहंत श्रेणी की सबमरीन में तैनात किया जा सकता है.
K-5 SLBM Ballistic Missile Power: भारत अपनी नौसेना की ताकत में इजाफे के लिए बीते कुछ सालों से बड़े कदम उठा रहा है. DRDO ने अब एक ऐसी बैलिस्टिक मिसाइल की जानकारी दी है, जो देश की सामरिक शक्ति में चार चांद लगाने वाली है. इस मिसाइल का नाम K-5 SLBM है, जो सबमरीन में फिट होगी और समुद्री दुश्मनों का सफाया करेगी.
More Related News