MoreBack to News Headlines)
)
इंडियन TARA बॉम्ब: नाम सुनते ही थर-थर कांपेगा दुश्मन, DRDO ने ट्रायल किया शुरु
Zee News
DRDO ने TARA प्रिसीजन गाइडेड बॉम्ब सिस्टम के कैप्टिव फ्लाइट का ट्रायल शुरू कर दिया है. जो जैगुआर, मिराज 2000 और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों से हमला करने में सक्षण है. ट्रायल में बॉम्ब को 3 वजन कैटेगरी में रखा गया है.
भारत की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, देश की सुरक्षा के लिए एक से बढ़कर एक हथियार बनाता है. चाहे वह फाइटर जेट हो एडवांस मिसाइल. अब इस बार DRDO ने एक ऐसा बॉम्ब विकसित किया है, जिसे भारत के लड़ाकू विमानों से दागा जा सकता है. फिलहाल इस बॉम्ब सिमस्ट के कैप्टिव फ्लाइट ट्रायल शुरू किए गए हैं.
More Related News