MoreBack to News Headlines)
)
भारत रूसी हथियारों की धार करेगा तेज, T-90 से लेकर Su-30 तक दुश्मनों के लिए होंगे और भी डेंजरस!
Zee News
India upgrading Russian Weapons: भारत रूसी हथियारों को अपग्रेड कर रहा है, ताकि सैन्य मजबूती बढ़ सके. इसके लिए भारत ने T-90, T-72 आर्मी टैंक और सुखोई-30 फाइटर जेट को अपग्रेड कर रहा है. इनमें कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि ये लंबे समय तक टिक सकें.
India upgrading Russian Weapons: भारत अपनी सेना को मजबूत करने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रहा है. न सिर्फ दूसरे देशों से हथियार खरीद रहा है, बल्कि अपने यहां के हथियारों को भी तेजी से अपग्रेड कर रहा है. अब भारत ने रूसी हथियारों की धार तेज करने यानी इन्हें अपग्रेड करने का फैसला किया है, ताकि इनकी मारक क्षमता कई गुना बढ़ाई जा सके.
More Related News