MoreBack to News Headlines)
)
बीड़ी पीने की लत! विमान में की चोरी-छिपे स्मोकिंग, विमान उड़ता उससे पहले ऐसे पकड़ा गया
Zee News
Smoking beedi on Flight: एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच के बावजूद बिश्वास विमान में बीड़ी और माचिस ले जाने में कामयाब रहा. तकनीकी समस्याओं के कारण देरी के कारण विमान अभी उड़ान नहीं भर पाया था, तभी एक एयर होस्टेस को शौचालय से धुएं की गंध आती दिखाई दी. उसने तुरंत एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जांच की गई.
Surat kolkata flight news: सूरत से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में सवार एक यात्री गुरुवार को उड़ान भरने से पहले विमान के शौचालय में बीड़ी पीते हुए पकड़ा गया. यात्री की पहचान अशोक बिश्वास के रूप में हुई है. यह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और काम के सिलसिले में गुजरात के नवसारी में रहता है.
More Related News