)
Today History: टाइटन की खोज से टायसन की आजादी तक, जानें क्या कहता है 25 मार्च का इतिहास
Zee News
Today History: 25 मार्च का दिन साइंस और स्वंतत्रता की कहानी कहता है. आज के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं जिनकी वजह से यह दिन भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. चलिए जानते हैं क्या है 25 मार्च का इतिहास.
Today History: हर दिन किसी न किसी घटना के कारण इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इसी तरह 25 मार्च भी इतिहास की कई घटनाओं की याद दिलाता है. आज वो दिन है जो साइंस और स्वतंत्रता के लिहाज से बहुत अहम है. जहां एक ओर आज ही के दिन दास व्यापार की समाप्ति की गई थी, दूसरी ओर 25 मार्च को शनि ग्रह के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की भी खोज हुई थी. चलिए जानते हैं क्या है आज का इतिहास

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.