)
भारत की JVPC सबमशीन गन बनेगी वज्र हथियार, देश के अंदर बैठे दुश्मनों का इसी से होगा सफाया!
Zee News
JVPC Submachine Gun: भारत ने सबमशीन गन JVPC को अब नक्सलवाद और वामपंथी उग्रवादियों से निपटने के लिए इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और नक्सल से भिड़ने वाली राज्य पुलिस बलों को दिया जाएगा. ये इजरायल की उजी बंदूक से इंस्पायर्ड है.
JVPC Submachine Gun: भारत अपने स्वदेशी हथियारों के जखीरे को बढ़ाते आ रहा है. अब भारत की ऐसी गन देश के अंदर के दुश्मनों का सफाया करने के लिए तैयार की गई है. इस सबमशीन गन का नाम JVPC (जॉइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन) है. ये खासकार नक्सलवाद और वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में एक प्रमुख हथियार साबित हो सकती है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) ने मिलकर तैयार किया है.

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.