)
'बाहुबली' बना भारत का T-72 MBT टैंक, बाल बांका भी नहीं कर पाएंगे दुश्मन!
Zee News
T-72 Main Battle Tank: भारत की मुख्य बैटल टैंक T-72 की एक तस्वीर सामने आई है, जिसको बाहर की ओर से नया सुरक्षा कवच दिया गया. जो ड्रोन और घुसपैठियों के हमले से बचाएगा.
T-72 Main Battle Tank: भारत के मुख्य युद्धक टैंक T-72 MBT की हाल ही में एक तस्वीर सामने आई. जिसके सुरक्षा कवच ने सबको चौंका दिया. इन बदलावों में कैनोपी स्लैट, कैज ऑर्मर और बॉल एंड बॉल चेन दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, T-72 MBT भारतीय सेना के बख्तरबंद बेड़े की रीढ़ मानी जाती है. वर्तमान में भारत के 2,400 से ज्यादा T-72 टैंक हैं. ऐसे में चीन के साथ LAC या पाकिस्तान के साथ LoC जैसे बॉर्डर की सुरक्षा के लिए, ये बदलाव महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

India China News: भारत और चीन के बीच क्षमताओं में एक बहुत बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) और निजी उद्योग के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसका आकलन करने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया था.