)
सिक्किम में भारत ने तैनात किया 'मास्टर-ब्लास्टर', चीन की सांस फूला देगा ये फौलाद!
Zee News
Indian Army Deploys VMIMS: भारतीय सेना ने सिक्किम में LAC पर VMIMS (व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम) की तैनाती कर दी है. जो दुर्गम रास्तों पर आसानी से मूव, डिजिटल फायर कंट्रोल और तुरंत बैरल अलाइनमेंट से सटीक निशाना साधने में सक्षम है. VMIMS की तैनाती चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम बनाती है.
Indian Army Deploys VMIMS: भारत ने अपनी सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सिक्किम में 'व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम' (VMIMS) तैनात कर दिया है. यह आधुनिक हथियार सिस्टम भारतीय सेना को ऊंचाई वाले दुर्गम इलाकों में तेजी से कार्रवाई करने और दुश्मन के किसी भी खतरे का प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम बनाएगी. VMIMS की यह तैनाती ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता को भी दर्शाती है. चीन के साथ लगती लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत की यह नई तैनाती न सिर्फ सामरिक बढ़त देगी बल्कि दुश्मन के किसी भी दुस्साहस को रोकने के लिए तैयार रहेगी.