)
Rajni Pandit: भारत की देसी 'शेरलॉक होम्स' कहलाती है ये महिला जासूस, जानें एक आम घर की लड़की कैसे बनी नामी डिटेक्टिव?
Zee News
देश में कई विभागों में महिलाएं साबित कर रही हैं कि वह किसी भी काम में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. जासूसी की दुनिया में भी महिलाओं ने दम दिखाया है. ऐसी ही एक महिला हैं रजनी पंडित, जो अपने पैशन को फॉलो करते हुए देश की पहली फीमेल प्राइवेट डिटेक्टिव बनीं.
नई दिल्ली: भारतीय महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं, फिर चाहे आर्मी, एयरफोर्स, नेवी हो या पुलिस, लगभग हर क्षेत्र में महिलाएं काम कर रही हैं. लड़ाकू विमान उड़ाना हो, या अपराधियों का गिरफ्तार करना हो, अपनी हर जिम्मेदारी महिलाएं बखूबी निभाती हैं. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं भारत की पहली प्राइवेट डिटेक्टिव जासूस महिला की, जिन्हें जासूसी के मामले में शेरलॉक होम्स से कम नहीं माना जाता. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं रजनी पंडित की, जिन्होंने अपनी जिंदगी में लाख मुश्किलों के बावजूद कभी हार नहीं मानी.