)
अब 'पुष्पा' गिराएगा आसमान में दुश्मनों का ड्रोन, क्या आपने सुना है भारत के एकमात्र पक्षी दस्ते के बारे में?
Zee News
Pushpa joins India's garuda squad: यह पक्षी दस्ता पहली बार 2019 में अस्तित्व में आया. अब यह पांच सदस्यीय दस्ता बन गया है. इसमें चील भी शामिल हैं. इनसे ये फायदा है कि रेडियो फ्रीक्वेंसी जैमर की तैनाती के बिना भी यह सार्वजनिक स्थानों पर वीआईपी और वीवीआईपी को हवाई सुरक्षा दे सकते हैं.
India's only avian drone hunting squadron: पक्षी के रूप में एक ऐसा हथियार मिला है, जो दुश्मनों के ड्रोन पर सीधा वार करेगा. तेलंगाना पुलिस की खुफिया और सुरक्षा विंग (ISW) में एक नया सदस्य शामिल हुआ है. इसका नाम पुष्पा है. लेकिन यह सिल्वर स्क्रीन वाला पुष्पा नहीं, बल्कि एक राजसी बोनेली ईगल है जो आसमान में उड़ते हुए ड्रोन का शिकार करेगा. पुष्पा, एम्बुश, मिसाइल, पृथ्वी और एक अन्य पक्षी के साथ मिलकर गरुड़ स्क्वाड का हिस्सा बन गया है. यह स्क्वाड भारत का एकमात्र ऐसा एवियन स्क्वाड है, जो ड्रोन (मानव रहित विमान) का शिकार करता है.