)
BSF की ड्यूटी क्या है और कैसी काम करती है? पढ़ें- कुछ फैक्ट
Zee News
What is BSF: संसद ने 1968 का सीमा सुरक्षा बल अधिनियम पारित किया, जिसमें बीएसएफ नियम शामिल थे. इसका विशिष्ट कार्य भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करना था. बीएसएफ का गठन पाकिस्तान के साथ शत्रुता की समाप्ति के साथ हुआ.
BSF Responsibilities: बीएसएफ का मतलब है सीमा सुरक्षा बल (BSF). यह गृह मंत्रालय के अधीन भारत के अर्धसैनिक बलों में से एक है. इसकी स्थापना 01 दिसंबर 1965 को हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है, सीमा सुरक्षा बल का प्राथमिक मिशन पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा की रक्षा करना, अवैध अप्रवास को रोकना और आतंकवाद के खतरों का मुकाबला करना है.
More Related News