)
Women's Day Special: पांच दिन में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला की कहानी, नाम अंशु जामसेनपा
Zee News
Who is Anshu Jamsenpa: अंशु जामसेनपा की यात्रा एक शक्तिशाली और कभी ना भूले जाने वाला कार्य है. उनकी उपलब्धियां अनगिनत महिलाओं को बाधाओं के बावजूद निडरता से अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करती हैं.
Anshu Jamsenpa: 8 मार्च को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है. जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों और उनकी मेहनत के सम्मान के साथ ही आगे भी ऐसे ही उनको प्रेरित किया जाए, इस कारण से आज का दिन बड़ा है. वहीं, इस दिन अंशु जामसेनपा की कहानी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जिन्होंने ऊंचे पहाड़ फतह किए. जामसेनपा सिर्फ एक पर्वतारोही नहीं हैं, वे प्रकृति की शक्ति हैं, एक पथप्रदर्शक हैं और दृढ़ निश्चय की प्रतीक हैं.
More Related News